यूपी सरकार ने शिक्षकों को दिया तोहफा शिक्षकों के भत्ते में 55 फ़ीसदी की बंपर बढ़ोतरी, खिले चेहरे UP Teacher Allowance Hike Increase

By: Santosh Singh

On: Sunday, July 20, 2025 2:40 PM

Google News
Follow Us

UP Teacher Allowance Hike Increase: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रसिद्ध स्कूलों के शिक्षकों हेतु महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है और शिक्षा की गुणवत्ता व अधिक और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य सरकार के माध्यम से यह फैसला लिया गया है। प्रदेश में शैक्षणिक सहयोग व सुपरविजन का कार्य कर रहे एकेडमिक रिसोर्स पर्सन व स्टेट रिसोर्स ग्रुप को आप पहले से अधिक वाहन भत्ता दिया जाने वाला है करीब 6 वर्षों बाद ARP SRG का वाहन भत्ता 55 फ़ीसदी को यहां पर बढ़ा दिया गया है।

यूपी के शिक्षकों के भट्टे में बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित स्थिति प्राथमिक विद्यालय में कुछ शिक्षकों का जो चयन है वह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन और स्टेट रिसोर्स ग्रुप के तौर पर होता है। शिक्षा की क्वालिटी को सुधारने और शिक्षकों को शिक्षण में मदद करने के उद्देश्य से चयन किया जाता रहता है बता दिया जाता है अभी तक इन्हें ₹25 वाहन भत्ता दिया जा रहा था अब इसे बढ़ाकर ₹4500 कर दिया गया है वहीं डायट मेंटर को अब ₹2000 प्रति महीने के हिसाब से भत्ता दिया जाने वाला है।

शिक्षा के सुधार हेतु इन शिक्षकों की है अहम भूमिका

प्रदेश के प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढाये जाने के उद्देश्य से आरपी शिक्षकों का लगातार मार्गदर्शन करते रहते हैं यह सभी विद्यालयों के नियमित भ्रमण करते रहते हैं और शिक्षकों को टीएलएम पार्टी सामग्री व शैक्षिक वीडियो तैयार करने में यह काफी मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित किया जाना और राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु भी कार्यक्रमों में भाग लेते हैं इनका प्रमुख लक्ष्य छात्रों को कक्षा में पढ़ाया जा रहा जो पाठ है अच्छी तरह से समझ आ रहा है या फिर नहीं आ रहा है उनके शैक्षणिक स्तर बेहतर किस प्रकार हो सकता है इस पर ध्यान दिया जाना है बता दिया जाता है प्राइमरी स्कूल और डाइट के शिक्षकों का चयन इन पदों पर कर दिया जाता है।

इन शिक्षकों के भत्ते में 55 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होगी अब होगा कार्य आसान

आपको बता दिया जाता है कि शिक्षकों हेतु पहली बार 22 अक्टूबर 2019 को वाहन भत्ते निर्धारित कर दिया गया था। अब 6 वर्षों बाद इस वाहन भक्तों को बढ़ा दिया गया है। इस निर्णय से एआरपी और SRG को काफी राहत मिलने की संभावनाएं हैं। व स्कूलों में और अधिक सहायता से कर सकते हैं इसके अलावा पहले ₹2500 प्रति महीने का भत्ता मिलता था जो कि अब 4500 रुपए प्रति महीने के भत्ता मिलेगा। वहीं डायरेक्ट मंडल के भट्टे में 50 फ़ीसदी की वृद्धि किया गया है। जो कि 1000 के बजाय ₹2000 बता दे दिया जाएगा। आपको बता दिया जाता है ब्लॉक में 6 एआरपी और एक डायरेक्टर की तैनाती हो गया है और कुल आरपी और मेंटल की बात किया जाए तो यह संख्या 4956 यहां पर है हर जिले में तीन SRG नियुक्त कर दिया गया है प्रदेश में कुल 225 SRG वर्तमान में कार्यरत हैं कुल संख्या की बात कर लिया जाए तो एकेडमिक रिसोर्स पर्सन SRG व डायतमेन्टर को मिलाते हुए 5181 यहां पर हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment