खुशखबरी! यूपी प्री प्राइमरी स्कूलों में नये इसीसीई एजुकेटर बनने हेतु दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू UP Pre Primary Bal Vatika Good News

By: Santosh Singh

On: Friday, July 18, 2025 12:37 PM

Google News
Follow Us

UP Pre Primary Bal Vatika Good News: उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से 10000 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों को पास के विद्यालय में विलय की प्रक्रिया शुरू किया गया है और इस प्राइमरी स्कूलों के खाली पड़े कैंपस में अब बाल वाटिका विद्यालयों का संचालित किया जाने वाला है और नए युवाओं को अवसर मिलने वाला है। 500 मीटर के दायरे में आने वाले जितने खाली पड़े कैंपस हैं अब इनको आंगनबाड़ी बाल वाटिका बना दिया जाएगा और जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गया है बता दिया जाता है आंगनबाड़ी बाल वाटिका में 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई को करवाया जाएगा। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के साथ-साथ संविदा पर एजुकेटर को तैनात किया जाने वाला है।

ईसीसीई एजुकेटर हेतु प्रक्रिया दूसरे चरण के लिए शुरू

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित जितने भी प्राथमिक विद्यालय हैं यहां पर को लोकेटेड आंगनबाड़ी केदो बंद पड़े कैंपस में मर्ज किए जाने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों को बालवाड़ी को अब बनाया जा रहा है और जिसमें ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जाने वाली है। पहले चरण में 10000 से अधिक की तैनाती की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है वहीं दूसरे चरण में 8800 संविदा एजुकेटर की तैनाती की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। यानी उत्तर प्रदेश में 18000 युवाओं को नए अवसर मिला है इस आदेश को विभाग के माध्यम से जारी किया गया है और एजेंसियों के माध्यम से तैनाती की प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

इन बच्चों को दिया जाएगा बाल वाटिका की शिक्षा

3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संविदा एजुकेटर पढ़ायेंगे व पढ़ाई में मदद किया जाएगा। इन एजुकेटर को 10313 रुपए का मानदेय दिया जाएगा यह 11 महीने की संविदा पर नियुक्त किया जा रहा है। संतोषजनक कर पाए जाने हेतु उनकी समित को आगे भी बढ़ाया जाने वाला है। बता दिया जाता है महिला पुरुष दोनों ही आंगनबाड़ी एजुकेटर बन पाएंगे। इसके लिए गृह विज्ञान से 50% अंकों के साथ स्नातक पास होना जरूरी है फिर नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स रखने वाले जो उम्मीदवार है वह भी आसानी से एजुकेटर बन पाएंगे।

प्री प्राइमरी विद्यालयों में 20000 संविदा एजुकेटर

उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों हेतु आंगनबाड़ी प्री प्राइमरी स्कूल संचालित किए जाने की योजना को बनाया गया है। जिसमें सरकार प्रदेश के सभी जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एजुकेटर का तैनाती करने जा रहा है। हालांकि पहले चरण में 10000 की तनाती होगी। दूसरे चरण में 8800 एजुकेटर रखे जाएंगे। लगभग 20000 संविदा एजुकेटर को तैनात किया जाएगा। हालांकि सरकार कार्यालय से पूरे प्रदेश में 1 लाख से अधिक प्री प्राइमरी विद्यालय की पढ़ाई का रख दिया गया है। इन प्री प्राइमरी स्कूलों में जहां छात्र संख्या अधिक रहेगी वहां ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती किया जाएगा। बता दिया जाता है या प्रक्रिया पूरी तरीके से एजेंसी के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। सेवायोजन पोर्टल का एजुकेटर की जो प्रक्रिया है संपन्न किया जाएगा। एजेंसी के माध्यम से अलग-अलग चीजों में हेतु प्री प्राइमरी एक्स एजुकेटर को तैनात किया जाएगा हालांकि इनका जो चयन है जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें 10 कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे ऐसे सभी युवा जो कि उत्तर प्रदेश के प्री प्राइमरी विद्यालय में एजुकेटर बनना चाह रहे हैं वह सभी सेवायोजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment