यूपी में 20000 नए ECCE एजुकेटर बनने का मौका प्रक्रिया हो गई शुरू, सभी के लिए नया अवसर UP Pre Primary ECCE Educator Big News

By: Santosh Singh

On: Thursday, July 24, 2025 7:38 AM

Google News
Follow Us

UP Pre Primary ECCE Educator Big News: उत्तर प्रदेश के प्री प्राइमरी बाल वाटिका 2025 के तहत लगभग 20000 नए एजुकेटर की तैनाती होने वाली है। लोगों के लिए काफी बड़ा अपडेट है तमाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा हेतु काफी बड़ा कदम उठाया गया है। आपको बता दिया जाता है प्रदेश में प्राइमरी विद्यालय के खाली पड़े कैंपस में बाल वाटिका विद्यालय खोला जा रहा है जिसके लिए संविदा पर है एजुकेटर की नियुक्तियां व दिया जाएगा। जो कि काफी लंबे समय से युवा इंतजार कर रहे हैं यूपी में संविदा के नए एजुकेटर की नियुक्ति यानी कि तैनाती को दिया जा रहा है काफी लंबे समय से युवाओं को इसका इंतजार बना था जो कि खत्म हो चुका है।

यूपी बाल वाटिका योजना के बारे में जानिए

आपको बता दिया जाता है कि उत्तर प्रदेश में लगभग 10000 से अधिक प्री प्राइमरी विद्यालयों का विलय किया गया है। जो कि पास के विद्यालयों में इन विद्यालयों का विलय किया गया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जिन विद्यालयों के भवन खाली हो चुके हैं वहां अब आंगनबाड़ी बाल वाटिका खोला जाएगा। आपको बता दिया जाता है इस आंगनवाड़ी बाल वाटिका में तीन से लेकर 6 वर्ष के बच्चों को पढ़ाया जाने वाला है। बच्चों को पढ़ने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व संविदा पर एजुकेटर के रूप में उनका तैनाती प्रदान किया जाएगा।

यूपी में 20000 नए संविदा एजुकेटर रखे जाएंगे

उत्तर प्रदेश में कुल 20000 नए संविदा एजुकेटर रखे जाएंगे। जिनकी तैनातियां की जाने वाली है। तमाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से कुल मिलाकर तकरीबन 20000 से अधिक समय एजुकेटर को तैनात किया जाएगा। यह नियुक्ति अलग-अलग एजेंसियो में सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से होगा आपको बता दिया जाता है सरकार ने यहां भी कहा है कि तनाती दो चरणों में पूरा होगा पहले चरण में लगभग 10000 एजुकेटर को तैनात किया जाने वाला है दूसरे चरण में 8800 एजुकेटरों को नियुक्ति प्रदान किया जाएगा।

बाल वाटिका एजुकेटर हेतु योग्यता व 2मानदेय

विभाग के माध्यम से जारी किए गए इस तैनाती हेतु कौन-कौन से अभ्यर्थी योग्य हैं। ईसीसीई एजुकेटर पद हेतु वही सम्मिलित हो सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या फिर विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में स्नातक पास करने का उनके पास प्रमाण पत्र है वह भी कम से कम 50% अंकों के साथ इसके अलावा बात किया जाए तो उम्मीदवारों के पास नर्सिंग टीचर ट्रेनिंग यानी कि एनटीट ईसीसीई अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कोर्स होना जरूरी है इस तैनाती में महिलाओं पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

बात कर लिया जाए तो जितने भी तैनात एजुकेटर हैं उनका मानदेय कितना दिया जाएगा। तमाम रिपोर्ट के अनुसार एजुकेटरों को 10313 रुपए प्रति महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाने वाला है। आपको बता दिया जाता है तमाम एजुकेटर को 11 महीने हेतु संविदा यानी कि कांट्रेक्ट विशेष पर रखा जाने वाला है यदि आपका काम अगर अच्छा यहां पर आए तो संविदा और भी आगे बढ़ाया जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Skip Ad