UPPSC RO ARO Exam News: UPPSC RO ARO परीक्षा के पहले आया नया अपडेट, एग्जाम देने के पहले जरूर देखें

By: Santosh Singh

On: Wednesday, July 23, 2025 8:04 AM

Google News
Follow Us

UPPSC RO ARO Exam News: उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का एग्जाम 27 जुलाई को होने वाला है और यह समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पारदर्शी बनाने जाने हेतु आयोग सरकार के माध्यम से उत्तर तैयारी किया गया है। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो जिसके लिए एसटीएफ और काफी एजेंसी अंदर पुलिस विभाग को विशेष जिम्मेदारी सोपा गया है। परीक्षा से पहले संवेदनशील केन्द्रों की विशेष निगरानी हेतु एसटीएफ को निर्देशित कर दिया गया है। राज्य सरकार के माध्यम से नकल बैंक की पहचान करते हुए उनके खिलाफ सख्त निगरानी किए जाने और रोकथाम किए जाने का आदेश पारित कर दिया गया है।

इस बार आरओ एआरओ परीक्षा में नकल माफिया पर लगेगी पूरी तरह लगाम

सरकार के माध्यम से सूचना जारी किया गया है कि पहले की परीक्षा में जो गैंग या आरोपी सम्मिलित रहे हैं इस समय वह जमानत पर है और उन पर विशेष नजर रखा जाने वाला है। एसटीएफ के द्वारा व्हाट्सएप सोशल मीडिया व टेलीग्राम पर अफवाह फैलाने वालों पर लगातार नजर रखी जाएगी और परीक्षा के दौरान कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर एसटीएफ के द्वारा लगातार निगरानी रखा जाएगा और परीक्षा के दौरान कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर निगरानी रहेगी। जो संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी एजेंसियों को तुरंत उपलब्ध कराकर पहुंचाएंगे।

हर परीक्षा केंद्र हेतु पुलिस बल रहेगा तैनात

हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा और अभ्यर्थियों की तलाशी होगी ताकि कोई भी गलत समान लेकर अंदर बिल्कुल ना जा पाए। गोपनीय मंडलों की ट्रेजरी से निकासी से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं से डिस्पैच तक पूरे प्रोसेस में सशस्त्र गार्ड वह वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी यहां पर अनिवार्य किया गया है। यदि परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी या फिर व्यक्ति अनुचित साधनों के प्रयोग में सम्मिलित पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

UPPSC RO ARO एग्जाम हेतु नोडल अधिकारी किए जाएंगे तैनात

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को पूरी तरीके से नकल मुक्त और निष्पक्ष बनाए जाने की राज सरकार की पहल है और आयोग और राज्य सरकार का यह संयुक्त अभियान परीक्षा प्रणाली में पूरी तरह से तरीके से पारदर्शी व ईमानदारी को एक तरह से स्थापित किए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जितने भी संबंधित अधिकारी हैं इनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है परीक्षा के दिन आयोग एसटीएफ के बीच सामंजस्य बनाए रखने हेतु एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित कर दिया जाएगा। इसके अलावा हर जिले में पुलिस आयुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक स्तर के जो नोडल अधिकारी हैं उनकी तरफ से प्रत्यक्ष निगरानी किया जाएगा।

2382 की परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा

27 जुलाई को कुल 75 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जाने वाली है सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:30 तक एक पाली में यह परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा में 10 लाख 76000 अभ्यर्थी सम्मिलित रहेंगे। इसके लिए सभी जिलों में 2382 परीक्षा केंद्र को बनाया गया है हर जिले में जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बना दिया गया है जो परीक्षा के संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी करेंगे और आवश्यकता अनुसार तुरंत निर्णय को ले पाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Skip Ad